Site icon Khabribox

उत्तराखंड: आज होगा हरेला अभियान समापन समारोह, 34 दिन तक चले हरेला अभियान में रोपे इतने पौधें

उत्तराखंड व देश और दुनिया की हरियाली के पक्ष में 14 जुलाई को हरेला मार्च के साथ प्रारंभ हुए 15वें वर्ष के हरेला अभियान का समापन आज होगा।

34 दिन तक चला हरेला अभियान

जो आज 17 अगस्त को संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, हरिद्वार बाईपास रोड, देहरादून में सायं 5.30 बजे होगा। जानकारी के अनुसार बताया है कि पारंपरिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अनुष्ठान से इतर धाद ने हरेला को पर्यावरण संरक्षण के सामाजिक पर्व और वृक्ष लगाने के नागरिक अभियान का रूप दिया है। 34 दिन तक चले हरेला अभियान (Social Movement) में हमने 5000 से अधिक लोगों, कई विद्यालयों, संस्थानों और कॉलोनियों में हरेला विमर्श करते हुए सुरक्षा की गारंटी के साथ 500 पौधों का रोपण किया और हरेला गाँव अध्याय के तहत पौड़ी में फलोत्पादन के क्षेत्र में काम कर रहे किसानों के पक्ष में खड़े होते हुए और उनके उत्पादन को आम समाज का समर्थन दिलवाने की पहल भी की।

समापन पर रहेगा कार्यक्रम

बताया कि समापन अभियान की चर्चा, गीत – संगीत और ढोल दमाऊ के साथ सम्पन्न होगा। धाद इस अवसर पर पहाड़ के अन्न और भोजन परम्परा के सामूहिक भोज का आयोजन करेगी। जिसमें उत्तराखण्ड के स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की चौमासी थाली उपलब्ध रहेगी। धाद के आयोजन सामाजिक योगदान से संचालित होते हैं अतः हमने समूह भोज के लिए एक न्यूनतम सहयोग राशि रु.250 प्रति व्यक्ति निर्धारित की है।                                                                                                 

Exit mobile version