Site icon Khabribox

उत्तराखंड: हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की कार्यवाही, इन अवैध काॅलोनियों को किया ध्वस्त

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रूड़की में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने बीते कल 31 जनवरी को कड़ी कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत प्लाटिंग के विरुद्ध ध्वस्तीकरण अभियान चलाते हुए ध्वस्तीकरण किया है।
   
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने चलाया अभियान

शाखा कार्यालय रुड़की के अंतर्गत रजवाड़ा फार्म हाउस के पास ब्रह्मपुर रोड , रुड़की में अतुल अग्रवाल द्वारा 9 से 10 बीघा भूमि पर करायी जा रही अवैध प्लॉटिंग को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्तीकरण आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए ध्वस्त कर दिया है ।
      
की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

प्राधिकरण टीम ने रहमतपुर मदरसा के सामने रुड़की में नीरज त्यागी द्वारा 12 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्तीकरण किया।‌इसके अलावा एन0एच0 58 न्यू ऐरा के बगल में मंगलौर के अंतर्गत 15 से 16 बीघा भमि पर देवराज व अंजार नाम के व्यक्तियों द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही थी और विगनेशवर एन्क्लेव एन0एच0 58 रुड़की में प्रेम सिंह बिष्ठ द्वारा लगभग 05 बीघे में की जा रही अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसको ध्वस्तीकरण आदेश के क्रम में प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है।

जारी किया था नोटिस

उल्लेखनीय है कि समस्त अवैध निर्माण के विरुद्ध समस्त अवैध  निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया तथा सुनवाई का अवसर प्रदान करने के उपरांत ध्वस्तीकरण आदेश पारित किए गए आदेशों के अनुपालन में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गयी है।

Exit mobile version