Site icon Khabribox

उत्तराखंड: कोरोना की चौथी लहर‌ को लेकर अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, मरीजों की आरटीपीसीआर जांच शुरू

देश में कोरोना वायरस की एक बार फिर वापसी हो‌ गई है। ऐसे में उत्तराखंड में भी ‌कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे है। ऐसे में अब स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है।

कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क-

देहरादून में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ती दर को‌ देखते हुए दून अस्पताल अलर्ट मोड पर आ गया है। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पुरानी व्यवस्था के तहत अस्पताल के पास जो बेड्स, दवाइयां, मैन पावर व अन्य संसाधन रहे, उन संसाधनों को रीएक्टिवेट किया जा रहा है। जिससे अस्पताल कोरोना के बढ़ने की आशंका को देखते हुए पूर्व की तरह मरीजों की सेवा करने के लिए तैयार मिले। वहीं कोरोना की संभावित चौथी लहर को देखते हुए अस्पताल की ओपीडी में गले की तकलीफ, बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है।

Exit mobile version