Site icon Khabribox

उत्तराखंड: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 22 मृतक के आश्रितों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

आज उत्तराखण्ड राज्य में उत्तराखण्ड का लोकपर्व हरेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने वृक्षारोपण किया। वही हरेला के सुअवसर पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है।

स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों के परिजनों को दी नौकरी की सौगात-

आज लोकपर्व हरेला के सुअवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग में 22 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी की सौगात दी है। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने 22 मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को सरकारी विभाग में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किया।

कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी और कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित-

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर अभी टला नहीं है, ऐसे में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर का भय बना हुआ है। जिसके लिए विभागीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अभी से तैयारियों में लग जाए। वही कोरोना काल में स्वास्थ्यकर्मियों ने दिन रात अपनी परवाह किये बिना मरीजों की सेवा की है। जिसके लिए बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Exit mobile version