Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बाइकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत

रूड़की: रुड़की-मेहवड़ के बीच दो बाइकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

जानकारी के मुताबिक रुड़की मेहवड़ के बीच विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार दीपक (24) पुत्र ईमल सिंह निवासी शक्ति विहार रुड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक वाजिद (24) पुत्र सुलेमान निवासी चरथावल गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में वाजिद को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Exit mobile version