Site icon Khabribox

उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर, केदारनाथ क्षेत्र में फंसे लगभग 2500 से ज्यादा यात्रियों का रेस्क्यू, 16 लोगों के लापता होने की सूचना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। जिससे जगह जगह से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। वहीं भारी बारिश से केदारनाथ घाटी में भारी तबाही मची है।

भारी बारिश से तबाही

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां केदारनाथ क्षेत्र में फंसे लगभग 2500 से अधिक यात्रियों को रेस्क्यू किया जा चुका है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 16 लोगों के लापता होने की सूचना रुद्रप्रयाग एसपी कार्यालय को मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ यात्रा मार्ग में विभिन्न पड़ावों पर 4 हजार यात्री फंस गए थे, जिनका एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्‍क्‍यू किया गया। इनमें से 700 श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया है। इसके साथ ही करीब 5000 फूड पैकेट्स वितरित किए गए। पीएमओ ने भी मदद भेजी है। एसडीआरएफ के साथ सेना के चिनूक और एमआई-17 हेलीकाप्टर भी बचाव अभियान में लगे हुए हैं। केदारनाथ राजमार्ग सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच बह गया। तीर्थस्थल के लिए चार धाम यात्रा रोक दी गई है। फंसे लोगो के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Exit mobile version