Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां घर की पहली मंजिल में सोए रहे लोग, दूसरी मंजिल में चोरों ने नगदी और जेवरात में किए हाथ साफ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल चोरी के मामलों में बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है। ऐसी ही एक घटना ऊधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से है। यहां रुद्रपुर में चोर ने घर से डेढ़ लाख नगद और जेवरात चोरी कर लिए।

चोरों ने घर की दूसरी मंजिल से ही किए जेवरात साफ

जानकारी के अनुसार दशमेश पार्क के पास रणवीर सिंह अपने मकान में परिवार सहित रहते हैं। बुधवार की रात वह रोजाना की तरह खाना खाकर परिवार के साथ पहली मंजिल में सोए थे जबकि दूसरी मंजिल में कोई नहीं था। चोर घर से सटी दीवार के सहारे दूसरी मंजिल में पहुंचे और वहां कमरों को खंगाला।

पुलिस को सौंपी तहरीर

बृहस्पतिवार की सुबह जब रणवीर दूसरी मंजिल में गए तो वहां कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। रणवीर ने पुलिस को अलमारी में रखी डेढ़ लाख की नगदी और तीन तोले सोने के जेवर उड़ाने की तहरीर दी है।

Exit mobile version