उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां कोतवाल ने 8 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस की कार्यवाही
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाल मनोज रतुड़ी ने समाज में दबंगई दिखाकर व गुंडागर्दी के बल पर समाज में भय फैलाने वाले के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जिनमें अजीम पुत्र मोहम्मद नासिर हुसैन निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी बर्फ फैक्ट्री के पास, अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद निवासी लक्ष्मीपुर पट्टी, अमन पुत्र शाहिद अहमद निवासी पंजाबी सराय, दानिश अंसारी पुत्र मोहम्मद नजनी निवासी वार्ड नंबर 21 लक्ष्मीपुर पट्टी, कमल सिंह पुत्र चेतराम निवासी भट्टा कॉलोनी, रवि पुत्र सुंदर सिंह निवासी कुडेश्वरी, अरुण सिंह पुत्र हरबंस सिंह निवासी भट्टा कॉलोनी, राजविंदर कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी गुलजारपुर के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन सभी के ऊपर पूर्व में कोतवाली में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उनकी चलानी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी।