उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर में उत्तराखंड परिवहन निगम काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।
किया गया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली। जिसमें शिकायकर्ता ने सर्तकता अधिष्ठान में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी तीन अनुबंधित बसों के सुचारू संचालन के लिए 3 हजार रुपए प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत पर सीओ विजिलेंस अनिल सिंह मनराल ने शिकायती पत्र की जांच कराई। जांच में तथ्य सही पाए गए। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया। वहीं शनिवार को टीम ने एआरएम अनिल कुमार सैनी को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।