Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां खेत में लगी आग से गुलदार के शावक झुलसे

नैनीताल में रामनगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर क्षेत्र में एक किसान के गन्ने के खेत से दो शावक गुलदार मिलने हड़कंप मच गया। खेत में आग लगने के बाद शावकों के खेत में होनी जानकारी किसान को लगी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम ने दोनों शावकों को रेस्क्यू किया है।

खेत में आग लगने से झुलसा गुलदार का शावक-

वन्यजीव डॉ.दुष्यंत शर्मा ने बताया कि गन्ने के खेत में तीन शावकों के साथ उनकी मां भी मौजूद थी। खेत में आग लगने के बाद मादा गुलदार एक शावक को लेकर चली गयी। जबकि दो शावक खेत में ही रह गए। उन्होंने बताया कि एक शावक आग के कारण थोड़ा झुलस गया है।

वनविभाग की टीम ने शावकों का किया रेस्क्यू-

वनविभाग की टीम द्वारा शावकों का रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि एक शावक आग के कारण झुलस गया है। जिसका उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version