Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहाँ अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया व्यक्ति, जाने हैरान कर देने वाला मामला


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हरिद्वार जिले से हैरत कर देने वाला मामला सामने आया है।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के खानपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को मृत समझकर स्वजन अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे तो उसकी सांसें चलने लगींं। बताया जा रहा है कि खानपुर क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी अजब सिंह की तबीयत खराब होने पर स्वजन डोईवाला स्थित अस्पताल लेकर गए थे। बताया गया कि उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें वेंटीलेटर पर रखा था। चार दिनों बाद भी उनकी तबीयत नहीं सुधरी तो स्वजन उनको अस्पताल से छुट्टी कराकर वापस घर ले गए। इसी बीच व्यक्ति की मौत गयी। जिस पर परिजन ने उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में सभी लोग आश्चर्यचकित है। वही अब व्यक्ति की हालत स्थिर बनी हुई है।

Exit mobile version