Site icon Khabribox

उत्तराखंड: हिट एंड रन केस, तेज रफ्तार मर्सिडीज कार से 04 लोगों को रौंदा और हुआ फरार, अब यहां से गिरफ्तार हुआ वंश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहारदून में बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार ने राजपुर रोड के साईं मंदिर के पास सड़क पर पैदल चलने वालों कुचल दिया।

चार लोगों की हुई मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार ने पहले तो चार मजदूरों को जो सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, उन्हें ही कुचल दिया। इसके बाद सड़क किनारे दो और लोगों को भी तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं हादसे के बाद आरोपी कार सहित फरार हो गया‌। जिसकी तलाश जारी थी। वहीं पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। 22 साल का वंश कत्याल अपने जीजा की कार लेकर आया था। हादसे के वक्त वंश के साथ उसका 10 साल का भांजा भी सवार था। देहरादून पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जिस मर्सिडीज कार से टक्कर मारी थी, वह उसकी नहीं बल्कि उसके जीजा की थी। इस हादसे के बाद वंश ने क्षतिग्रस्त कार को सहस्त्रधारा रोड पर एक प्लॉट में खड़ा कर दिया था और वहां से भाग गया था।

चालक को किया गिरफ्तार

इस संबंध में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने ने बताया कि इसके बाद उसने अपने परिचित से स्कूटर ली और अपने भांजे को उसके घर छोड़ा और दिल्ली रवाना हो गया था। आरोपी वंश कटयाल को देहरादून के आईएसबीटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या जो हत्या की श्रेणी में नहीं आती), 106 (किसी भी जल्दबाजी या लापरवाही से किए गए कृत्य से किसी व्यक्ति की मृत्यु), 125 (जल्दबाजी या लापरवाही से किए गए कार्य जो मानव जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालते हैं), 281 (सार्वजनिक मार्ग पर तेज गति से गाड़ी चलाना या सवारी करना) और 324 (4) (शरारत से नुकसान या क्षति पहुँचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Exit mobile version