उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक मां ने खौफनाक कदम उठाया। जिससे घर में कोहराम मचा है।
पति ने लगाए यह आरोप
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर में शुक्रवार शाम एक 33 वर्षीय महिला ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस पर महिला के पति का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उनकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की थी, जिससे आहत होकर उनकी पत्नी ने अपनी जान दी है। पति ने आरोप लगाया कि जब बेटी को परेशान करने पर उन्होंने युवक से बात की तो उसने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद शाम को बाजार चौकी में दोनों पक्ष पहुंचे। पुलिस ने युवक को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया था। आरोप है कि इस घटनाक्रम से उनकी पत्नी परेशान थी। इसके चलते पत्नी ने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।