Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दो कारों के बीच हुई भिड़ंत में पति -पत्नी की मौत, बच्चे गंभीर

फाइल फोटो अमित सक्सेना।

किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर तीसरी मिल के समीप दो कारों के मध्य हुई परस्पर भिड़ंत में जवाहर नगर के पति पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे बेटा और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस घटना के बाद से जवाहर नगर निवासी मृतक अमित सक्सेना के घर पर ताले लटके हुए हैं।

फाइल फोटो मृतक दीप्ति सक्सेना

सभी अपनी अल्टो कार से बरेली रिश्तेदार की बरसी में जा रहे थे

सोमवार को जवाहर नगर निवासी अमित सक्सेना 45 पुत्र सतीश सक्सेना अपनी पत्नी दीप्ति सक्सेना 42 वर्ष, पुत्र सार्थक 19 एवं पुत्री जानवी 11 वर्ष सभी अपनी अल्टो कार से बरेली रिश्तेदार की बरसी में जा रहे थे। कि अचानक किच्छा हल्द्वानी मार्ग पर तीसरी मिल के समीप उनकी कार सामने से आ रही एक दूसरी कार से टकरा गई। जिससे कार चालक अमित सक्सेना व पत्नी दीप्ति सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पीछे बैठी बैठी जानवी गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि बेटे की टांग टूट गई।

हादसे के बाद मृतक के घर में पसरा सन्नाटा

हादसे के बाद से मृतक अमित सक्सेना के घर सन्नाटा पसरा हुआ है और दरवाजे पर ताला लटका हुआ है। पड़ोसियों ने बताया कि उनका घायल बेटा और बेटी रुद्रपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। वहीं बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं में ड्यूटी करता था और पत्नी दीप्ति हाउसवाइफ थी। बेटा सार्थक 12वीं पास कर आगे की तैयारी कर रहा है। जब की बेटी जानवी कक्षा 6 में पढ़ती है। समाचार लिखे जाने तक मृतकों का पीएम नहीं हो पाया था और घर पर सन्नाटा पसरा हुआ था।

Exit mobile version