Site icon Khabribox

उत्तराखंड: दहेज न लाने पर पति ने पत्नी को जलाने, गोली मारने की दी धमकी

दहेज को लेकर बेटियों से प्रताड़ना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है जहां दहेज के लोभी पति ने पत्नी को जलाकर या गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शादी के कुछ समय बाद से ही किया जा रहा है प्रताड़ित

कॉर्बेट नगर पुछड़ी निवासी अंजुम पुत्री सलीम अहमद का विवाह 28 अक्तूबर 2018 को सलीम सिद्दीकी पुत्र एहसान सिद्दीकी निवासी काशीपुर मोहल्ला थाना साबिक से हुआ था। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। जब अंजुम ने दहेज देने से मना किया तो उसके पति ने उसे जलाकर या गोली मारकर हत्या करने की धमकी देकर घर से भगा दिया। पुलिस ने पिता सलीम अहमद की तहरीर के आधार पर आरोपी पति सलीम सिद्दीकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version