Site icon Khabribox

उत्तराखंड: जरूरी अपडेट: इस परीक्षा के आवेदन में अभ्यर्थियों से हुई गलती को ठीक करने का अवसर, 20 सितंबर तक यहां भेजे

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी०/आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 की विज्ञप्ति जारी हुई है।

दी यह जानकारी

बताया है कि उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस/अभिसूचना), गुल्मनायक (पी०ए०सी० / आई०आर०बी०) एवं अग्निशमन द्वित्तीय अधिकारी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा प्रचलित है, जिसके अन्तर्गत कतिपय अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र/प्रवेश पत्र में जेण्डर गलत अंकित होना पाया गया है, जिसके फलस्वरूप ऐसे अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा सम्पन्न नहीं करायी जा सकी। अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र / प्रवेश पत्र में जेण्डर के अंकन की भलीभांतिपूर्वक जांच कर लें।

20 सितंबर से तक भेजे

यदि अभ्यर्थी द्वारा अपने ऑनलाइन आवेदन-पत्र में जेण्डर का अंकन गलत हो गया है, तो वह अभ्यर्थी अपना प्रत्यावेदन आयोग कार्यालय को डाक/ई-मेल-soexamfive@gmail.com के माध्यम से दिनांक 20 सितम्बर 2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ऐसे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र में संशोधन कर नया प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in पर उपलब्ध कराया जायेगा।

Exit mobile version