Site icon Khabribox

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा से जुड़ा जरूरी अपडेट, इन पवित्र स्थलों पर तैनात किए गए यात्रा मजिस्ट्रेट, मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा बीते 10 मई से शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ चारो धामों में उमड़ रहीं हैं। इसी बीच चारधाम यात्रा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।

इन्हें मिली यह जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने इन पवित्र स्थलों पर यात्रा मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। यह कदम भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार द्वारा आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमें अशोक कुमार पांडे को बद्रीनाथ में नियुक्त किया गया है। जबकि पंकज कुमार उपाध्याय केदारनाथ मंदिर की देखरेख करेंगे।

अन्य व्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाना शामिल

रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 मई से 6 जून तक चलने वाले उनके कर्तव्यों में मुख्य रूप से शांति, व्यवस्था बनाए रखना और यात्रा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए अन्य व्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाना शामिल है।

Exit mobile version