उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहु से मारपीट की और उसे घर से निकाला।
बहु के साथ मारपीट-
जानकारी के अनुसार काशीपुर में खड़कपुर देवीपुरा निवासी पूजा पुत्री चंद्रराम ने आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें बताया कि शादी के कुछ माह बाद ही उसका पति गौतम, ससुर भागीरथ, सास तुलसी देवी, देवर हेमंत, भारत व पूजा, पूनम, जयप्रकाश, मुनेश, रामकिशन यह सभी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिसके बाद उन्होंने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया।
मुकदमा दर्ज-
पुलिस ने विवाहिता की तहरीर के आधार पर पति समेत 10 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।