काशीपुर से क्रेडिट कार्ड का ओटीपी पूछकर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
रजत अग्रवाल निवासी श्यामपुरम कालोनी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पास टोल फ्री नंबर से कॉल आया। जिस पर एक व्यक्ति ने खुद को एसबीआई बैंक का कर्मचारी बताते हुए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के ऑफर की बात कही। जिसके बाद रजत ने ओटीपी बताया तो उसके खाते से 76,500 रुपए निकाल लिए गए। साथ ही दूसरे क्रेडिट कार्ड से भी 15,300 रुपए निकाल लिए गए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।