Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर पलटा भारतीय सेना का ट्रक, एक जवान की मौत

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक दुखद हादसा हो गया। जिसमें एक जवान की मौत हो गई। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग के पास यह हादसा हुआ।

ट्रक पलटने से हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल बुधवार को एनएचपीसी बैंड के पास जब भारतीय सेना का एक ट्रक अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया कि सेना का ट्रक चढ़ाई पर चढ़ रहा था। तभी ट्रक का प्रेशर खत्म हो गया, जिससे सेना के ट्रक का ब्रेक फेल हो गए और सेना का ट्रक पीछे की ओर आने लगा, जिससे उसमें सवार जवान अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर कूदने लगे। इस बीच कुछ दूर तक पीछे आने के बाद सेना का ट्रक पलट गया। जिस पर उसमें बैठै हवलदार शैलेंद्र सिंह (35) उसके नीचे दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई। हवलदार शैलेंद्र सिंह 26 राजपूत रेजीमेंट से संबंधित थे। सेना के ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह सहित 4 जवान सवार थे। यह जवान गौचर से रायवाला, देहरादून जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।

Exit mobile version