Site icon Khabribox

उत्तराखंड: अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड में बढ़ी अधिक मंहगाई, कोरोना काल में लोगों का काफी पैसा हुआ खर्च

देश भर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अपना जो तांडव मचाया उससे आम जनता को कई दिक़्क़तों का भी सामना करना पड़ा है। जिससे लोगों को आर्थिक रूप से भी काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है। उत्तराखंड में भी कोरोना के प्रकोप के बाद यही हालात बने हुए है। जिसके बाद अब उत्तराखंड में लोगों पर मंहगाई की मार पड़ी है।

अप्रैल से मई महीने के दौरान उत्तराखंड में देश से अधिक महंगाई बढ़ी-

उत्तराखंड में अप्रैल से मई महीने के दौरान देश से अधिक महंगाई बढ़ी है। उत्तराखंड राज्य में अप्रैल से मई महीने के मध्य महंगाई की मासिक वृद्धि दर 1.85 प्रतिशत रही। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर मासिक वृद्धि दर 1.64 प्रतिशत रही है। देश के प्रमुख राज्यों से तुलना करने पर उत्तराखंड में दिल्ली (1.57 प्रतिशत), हिमाचल प्रदेश (1.17), जम्मू और कश्मीर (1.41), चंडीगढ़ (0.06), गुजरात (1.65), हरियाणा (1.64) पंजाब (1.69) और राजस्थान (1.42 प्रतिशत) से अधिक महंगाई दर्ज हुई है।

कोरोना काल में लोगों का काफी पैसा हुआ है खर्च-

कोरोना महामारी में लोगों को मंहगाई की दुगनी मार पड़ी है। वही कोरोना काल में कोविड-19 के इलाज में लोगों का सबसे ज्यादा पैसा खर्च हुआ है।

Exit mobile version