Site icon Khabribox

उत्तराखंड: युवाओं को विदेशों में नौकरी मिलनी होगी आसान, एक क्लिक में पढ़िए पूरी जानकारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवाओं को विदेशों में नौकरी का अवसर मिलेगा और साथ ही नौकरी मिलना आसान होगा। इसके लिए उत्तराखंड सरकार नर्सिंग पासआउट युवाओं को विदेशों में नौकरी के लिए तैयार करेगी।

नर्सिंग क्षेत्र में विदेशों में नौकरी के अवसर बढ़ रहे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया गया है कि इसके तहत चिकित्सा शिक्षा विभाग तीन माह का ब्रिज कोर्स शुरू करने पर काम किया जा रहा है। जिसमें युवाओं को विभिन्न भाषाओं के साथ नौकरी के लिए जरूरी अन्य स्किल भी सिखाए जाएंगे।

विदेशों में इस क्षेत्र में पारंगत युवाओं की बहुत मांग

इस संबंध में डॉ.धन सिंह रावत, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि विभिन्न देशों में नर्सिंग पास युवाओं की खासी डिमांड है। लेकिन प्रदेश के युवाओं के सामने भाषा व स्किल संबंधी परेशानियां आ रही हैं। जिस पर इस दिक्कत को देखते हुए चिकित्सा शिक्षा निदेशालय को ब्रिज कोर्स शुरू करने को कहा गया है जिससे युवाओं को जरूरत के अनुसार तैयार किया जा सके।

Exit mobile version