March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: आईटीआई संस्थानों को मिली सोलर पैनल तकनीशियन ट्रेड चलाने की मंजूरी

सरकार ने प्रदेश के दस आईटीआई संस्थानों में सोलर पैनल तकनीशियन ट्रेड चलाने को मंजूरी दे दी है। अब राज्य सरकार के आईटीआई संस्थानों के जरिए भी युवाओं को सोलर तकनीशियन बनने का मौका मिल सकेगा।

बिजली उत्पादन के लिए हो रहा उपयोग

वर्तमान में सोलर संयत्रों का घरों, सरकारी दफ्तरों, कंपनियों, प्रतिष्ठित संस्थानों में इनका उपयोग तेजी से हो रहा है।बिजली उत्पादन के लिए इनका अधिक उपयोग होने लगे हैं। सरकार की ओर से भी कई योजनाओं के माध्यम से लोगों को सोलर सयंत्र बांटे जा रहे हैं। सोलर पैनल की पढ़ाई के बाद युवाओं को सोलर तकनीशियन बनने का मौका मिलता है। हरिद्वार, देहरादून, टांडा में अगले सत्र से यह ट्रेड शुरू हो जाएगा।