नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (THDCL) ने इंजीनियर और एग्जिक्यूटिव के पदों के लिए भर्ती निकाली है।
इन पदों पर होगी भर्ती
इसमें इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, जियोलॉजी एंड जियो-टेक, इनवॉयरमेंट, माइनिंग, विंड पॉवर, ह्यूमन रिसोर्स और फाइनेंस के पदों पर भर्तियां की जाएगी। इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई/ बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की होनी चाहिए। इसके साथ ही 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई/ बीटेक या बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम 1 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। परीक्षाएं दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, देहरादून और चंडीगढ़ में होंगी।
देखें वेबसाइट
इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2025 है। टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इंटरव्यू के बाद फाइनल सलेक्शन होगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क पता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ईमेल आईडी ssinghal@thdc.co.in
-हेल्प लाइन नंबर 0135-2473227