Site icon Khabribox

उत्तराखंड: ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा अब जोशीमठ

जोशीमठ का नाम अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा । शनिवार को सीएम धामी ने चमोली के विकासखंड नंदानगर घाट  में विशाल सभा को संबोधित किया । उन्होंने चमोली में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करते हुए जनपद चमोली के जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने की घोषणा की । स्थानीय लोग लंबे समय से जोशीमठ का नाम ज्योतिर्मठ करने की मांग कर रहे थे।

ज्योतिर्मठ में ही आदि गुरु शंकराचार्य को दिव्यज्ञान की प्राप्ति हुई थी

ऐसी मान्यता है कि ज्योतिर्मठ में ही आदि गुरु शंकराचार्य को दिव्यज्ञान की प्राप्ति हुई थी। शंकराचार्य ने भारत के चार कोनों में जिन चार मठों की स्थापना की थी । उनमें एक मठ ज्योर्तिमठ भी है। यहीं पर शंकर भाष्य की रचना हुई थी।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज,  सांसद एवं पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट, थराली विधायक मुन्नी देवी शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत आदि मौजूद रहे। सीएम के नन्दानगर पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किया। साथ ही घाट ब्लाक का नाम नन्दानगर रखने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Exit mobile version