April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: प्लास्टिक फ्री जोन बनेगा केदारनाथ, जाने


उत्तराखंड में स्थित चारधाम में एक धाम केदारनाथ अब प्लास्टिक फ्री जोन बनाया जाएगा। जिसके लिए सरकार ने तैयारी करना शुरू कर दिया है।

अल्मोड़ा और बागेश्वर के ताम्र शिल्पियों से बोतलों का निर्माण-

जिसके बाद अब केदारनाथ को प्लास्टिक की बोतलों से निजात दिलाने के लिए श्रद्धालुओं को तांबे की बोतलें उपलब्ध कराई जाएंगी । बोतलों का निर्माण अल्मोड़ा और बागेश्वर के ताम्र शिल्पियों से कराया जाएगा। वही इनके डिजाइन और लागत के सिलसिले में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से संपर्क साधा जा रहा है।