उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के हरिद्वार में एसएमजेएन कॉलेज में खो खो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता की महिला व पुरुष दोनों वर्ग की चैंपियनशिप कैंपस कॉलेज ऋषिकेश ने जीती। छात्र वर्ग के अन्तिम फाईनल मुकाबले में ऋषिकेश कैंपस ने कोटद्वार की टीम को हराकर खिताब जीता। वहीं छात्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में एसएमजेएन कॉलेज की टीम से रोमांचक मुकाबले में ऋषिकेश की टीम ने ट्रॉफी जीत ली।