उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की शिक्षिका मंजू बाला को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के चंपावत जिले के छोटे से गांव च्यूरानी की शिक्षिका मंजूबाला को 05 सितंबर को राष्ट्रपति के हाथों से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। मंजू बाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्यूरानी, बाराकोट की प्रधानाध्यापिका हैं। जो अति दुर्गम इलाके में आता है। यहां स्कूल पहुंचने के लिए शिक्षकों को करीब ढाई किमी पैदल चलकर आना पड़ता है। जिस पर उन्होंने अपने स्कूल को मॉडल स्कूल बनाकर पहाड़ के एजुकेशन सिस्टम के लिए एक मिसाल पेश की है। मंजूबाला 2005 से इस स्कूल में कार्यरत हैं। साथ ही 2011 में उन्होंने स्कूल को जिले का पहला अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया है। वह दिनभर स्कूल चलाने के बाद इवनिंग में भी एक्सट्रा क्लास लेकर हिंदी, अंग्रेजी समेत कठिन विषयों की प्रैक्टिस कराती हैं। मंजूबाला उत्तराखंड की एक मात्र शिक्षिका हैं, जिन्हें ये राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है। इसके अलावा उन्हें अन्य पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। जिसमें –
• शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार
• ईलू रौतेली पुरस्कार
• अनमोल रतन पुरस्कार
• आयरन लेडी पुरस्कार
• INDIAN ICON AWARD
• Teacher of the Year