Site icon Khabribox

उत्तराखंड कोविड अपडेट : आज मिले 2915 नये संक्रमित, 3 की मौत

उत्तराखंड मे स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन के अनुसार  बुधवार को , कोरोना के कुल 2915
नए मामलें दर्ज किये गये । अब राज्य में  सक्रिय मामलों की संख्या 8018 हो गयी है । अब तक कोरोना से 7433 लोगों की मौत हो गयी है । आज 3 मरीजो की मौत भी हुई ।

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या हुई इतनी

अब राज्य में कोरोना का आंकड़ा 357219 हो गया है । जिनमें 334700 मरीज स्वस्थ्य हो गए है । आज 1335 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए । 

जिलों में आये इतने केस

देहरादून 1361, हरिद्वार 259,  नैनीताल 374,  पौड़ी 131,   अल्मोड़ा 85,  चमोली 27, बागेश्वर 34,  चंपावत 119, उधम सिंह नगर 217, टिहरी 63, पिथौरागढ़ 70, रुद्रप्रयाग 9,  उत्तरकाशी में 1 नया संक्रमित मिला है ।

Exit mobile version