हरिद्वार: मकान का एंग्रीमेंट कराने के बाद रजिस्ट्री को लेकर मकान मालिक ने प्रॉपर्टी डीलर को चाकू मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रॉपर्टी डीलर के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक वसीम निवासी गांव एक्कड़ खुर्द ने पुलिस को दी तहरीर में बताया की उसका भाई हुसैन प्रॉपटी डीलिंग का कार्य करता है। उसके भाई ने प्रेम चौहान निवासी गली नंबर-5 सुभाषनगर, मनीष चौहान निवासी रावली महदूद और शिवकुमार निवासी खादीवाला नुकुड़ सहारनपुर हाल निवासी विकासनगर कालोनी डेंसौ चौक के बीच एक मकान को लेकर सौदा कराया था।जिसको लेकर इकरारनामा भी कराया गया था। शिवकुमार ने बतौर बयाना 500000 रुपये प्रेम चौहान व मनीष चौहान से प्राप्त किए थे। शिवकुमार के एग्रीमेंट के अनुसार बृहस्पतिवार को मकान की रजिस्ट्री करनी थी। मगर शिवकुमार काफी दिनों से टालमटोल कर रहा था। शाम चार बजे हुसैन जब प्रेम चौहान व मनीष को लेकर शिवकुमार के पास पहुंचा तो उसने चाकू हुसैन के पेट में घोंप दिया। जिसके बाद हुसैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।