Site icon Khabribox

उत्तराखंड: प्रदेश में अगले 06 महीने के भीतर होंगे स्थानीय निकाय के चुनाव, फरवरी तक होगा निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव को लेकर जरूरी खबर सामने आई है।

छह माह में होंगे चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में नगर निकायों के चुनाव छह माह के भीतर होंगे। बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट 26 जनवरी तक मिल जाएगी। जिसके बाद आरक्षण तय होगा। वहीं राज्य में निकायों का परिसीमन पूरा हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग फरवरी तक निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर देगा।

हाइकोर्ट में हुई सुनवाई

दरअसल उत्तराखंड सरकार और राज्य चुनाव आयोग की ओर से अब तक निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किए जाने के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ ने सरकार के जवाब से असंतुष्ट होते हुए शहरी विकास सचिव को मंगलवार नौ जनवरी को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे। जिस पर कल मंगलवार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी व न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा की खंडपीठ में जसपुर ऊधमसिंह नगर निवासी मोहम्मद अनीस व नैनीताल निवासी राजीव लोचन साह की अलग अलग जनहित याचिका पर एक साथ सुनवाई हुई।

Exit mobile version