Site icon Khabribox

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024: पीएम नरेंद्र मोदी सहित बड़े केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारी शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। जिसको लेकर तैयारियां चल रहीं हैं।

स्टार प्रचारकों की सूची तय होने के साथ तय होगी तिथि

उत्तराखंड में भाजपा पार्टी ने प्रधानमंत्री सहित बड़े केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि प्रदेश संगठन ने चुनाव के लिए कुछ दिनों पहले बड़े केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम और स्थान तय कर दिए हैं। वहीं बीते कल स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी हो गई है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

पीएम की होंगी रैलियां

जिसमें उत्तराखंड में उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी की लगभग तीन रैलियां हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनमें से एक कुमाऊं मंडल में होगी। जो हल्द्वानी या अल्मोड़ा में होगी।‌ जबकि गढ़वाल में दो रैलियां होनी है। जिनमें से एक देहरादून और एक पौड़ी में हो सकती है‌।

Exit mobile version