Site icon Khabribox

उत्तराखंड: लोकसभा चुनाव 2024: 03 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में आज पांच सीटों पर पहले चरण में मतदान हो रहा है। जिसमें गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, व नैनीताल शामिल है। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा।

लोकसभा चुनाव 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मतदान आज सुबह 07 बजे से शाम 05 तक होगा। मतदान को लेकर सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे राज्य में दोपहर एक बजे तक 37.33 प्रतिशत मत पड़े। तीन बजे तक 45.62% मतदान हुआ है। जबकि 2019 में तीन बजे तक 48.42% मतदान हुआ था।
✴️✴️नैनीताल49.94
✴️✴️हरिद्वार 49.62
✴️✴️अल्मोड़ा 38.43
✴️✴️टिहरी 44.95
✴️✴️गढ़वाल 42.12

Exit mobile version