Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 45 IAS और PCS के हुए तबादले, अल्मोड़ा, बागेश्वर समेत बदले 06 जिलों के जिलाधिकारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। जिसमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले गये हैं।

जारी हुई सूची

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में बुधवार देर रात शासन की ओर से 45 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की गई है। जिसमें 37 आईएएस, एक आईएफएस, सचिवालय सेवा का एक और छह अधिकारी प्रांतीय सिविल सेवा से हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून व हरिद्वार समेत छह जिलों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है।

जिलाधिकारियों के तबादले

🔰🔰जिसमें अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर को केएमवीएन के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह आईएएस आलोक कुमार पांडेय को जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार सौंपा गया है।
🔰🔰आईएएस आशीष भटगई को जिलाधिकारी बागेश्वर की जिम्मेदारी दी गई है। यह पदभार देख रहीं अनुराधा को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।
🔰🔰आईएएस सविन बंसल को जिलाधिकारी देहरादून का जिम्मा सौंपा गया है। यह पदभार देख रहीं सोनिका को शासन में अपर सचिव सहकारिता की जिम्मेदारी दी गई है।
🔰🔰आईएएस कमेंद्र सिंह को जिलाधिकारी हरिद्वार बनाया गया है। अभी तक यह पदभार देख रहे धीराज गर्ब्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास व लोक निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
🔰🔰आईएएस विनोद गिरी गोस्वामी को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ का पदभार सौंपा गया है। यह पदभार देख रही रीना जोशी को अपर सचिव कार्मिक व सिंचाई पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
🔰🔰आईएएस संदीप तिवारी को जिलाधिकारी चमोली के पद पर स्थानांतरित किया गया है। यह पदभार देख रहे हिमांशु खुराना को मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएमजीएसवाई के पद पर जिम्मेदारी दी गई है।

Exit mobile version