उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब पालिटेक्निक शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव की तैयारी है। जिससे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
अब पालिटेक्निक शिक्षा प्रणाली में बदलाव किए जाने की तैयारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पहल राज्य सरकार के सीखो और कमाओ माडल का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य युवाओं को सिर्फ डिग्री तक सीमित न रखते हुए उन्हें व्यावहारिक ज्ञान, तकनीकी कौशल और नवाचार के लिए तैयार करना है। इस संबंध में तकनीकी शिक्षा विभाग ने पालिटेक्निक छात्रों को उद्योगों की बदलती मांग के अनुसार तैयार करने के उद्देश्य से ड्रोन टेक्नोलाजी, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, रोबोटिक्स, थ्री-डी प्रिंटिंग जैसे अत्याधुनिक और रोजगारपरक विषयों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का निर्णय लिया है। इनमें से रोबोटिक्स, थ्री-डी प्रिंटिंग जैसी लैब शुरू कर दी गई है।