Site icon Khabribox

उत्तराखंड: रूद्रप्रयाग में दो वर्षीय बच्ची को आंगन से उठा ले जाने वाला आदमखोर गुलदार हुआ ढेर

गाँव में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिससे मानव जीवन पर खतरा बढ़ गया है। वही हर रोज उत्तराखंड के अलग अलग जगहों से गुलदार के हमले की खबरें सामने आ रही है। टिहरी की खास पट्टी छाम और दुरोगी गांव में आतंक का पर्याय बने गुलदार को ढ़ेर करने के बाद रूद्रप्रयाग में दो साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को भी मार गिराया है।

दो साल की बच्ची को बनाया था निवाला-

गुलदार ने यहां अपनी दहशत बनाई हुई थी। रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकासखंड के अंतर्गत सिल्ला-ब्राह्मण गांव में शनिवार रात को गुलदार दो वर्ष की बच्ची को आंगन से उठा ले गया था। जिसके बाद बच्ची की खोज की गई तो बच्ची का शव घर से काफी दूर मिला। वही इससे पहले शुक्रवार को गुलदार ने एक महिला पर भी हमला किया था। उस समय महिला ने दराती से गुलदार पर वार किया तो गुलदार भाग गया। जिसमें महिला हल्की घायल हो गई थी।

आदमखोर गुलदार को मार गिराया-

इस घटना के बाद से वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में तैनात थी। वही वन विभाग के शिकारी जॉय हुकिल ने आदमखोर गुलदार को मार गिराया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

Exit mobile version