Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मेडिकल कालेजों में बढ़ेंगी MD-MS की सीटें, पढ़िए पूरी खबर

राज्य सरकार ने प्रदेश के तीन मेडिकल कालेजों में 100 सीटें और बढ़ाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी को देखते हुए सरकार मेडिकल कालेजों में पीजी (MD-MS) की सीटें बढ़ाने की कोशिशों में लगी हुई है।

राज्य में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ये है स्थिति

उत्तराखंड में स्पेशलिस्ट डाक्टरों के 1147 पदों में से केवल 493 पदों ही भरे हुए हैं। 10 तरह के विशेषज्ञों में 50 प्रतिशत तक की कमी पायी गयी है। स्वस्थ्य व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए इन पदों को भरा जाना आवश्यक है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने सीटें बढ़ाने के सन्दर्भ में केंद्र को भेजा प्रस्ताव

राज्य में स्पेशलिस्ट डाक्टरों की कमी दूर करने और मेडिकल कालेजों में पीजी की करीब 100 सीटें बढ़ाने के लिए राज्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने   भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

डीएनबी कोर्स और स्टाफ की कमी दूर करने के लिए भी पहल की गयी

प्रदेश में हल्द्वानी के बेस अस्पताल, महिला अस्पताल के अलावा कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में डीएनबी कोर्स शुरू किये जाने की भी पहल हुई है। इसके अलावा प्रदेश के मेडिकल कालेजों में संकाय सदस्यों में आयी भरी कमी को भरने के लिए सरकार प्रयासरत है।

ये है प्रदेश में पीजी सीटों की स्थिति

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पीजी सीटों की बात करें तो वर्तमान में हल्द्वानी में 65, श्रीनगर में 30 तो दून में मात्र 31 सीटें उपलब्ध हैं ।

Exit mobile version