Site icon Khabribox

उत्तराखंड: मानसूनी बारिश का तांडव, जनजीवन अस्त-व्यस्त, नेशनल हाईवे समेत इतनी प्रमुख सड़कें अवरुद्ध

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। मानसून के कारण कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग आज 6 जुलाई के लिए प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। पहाड़ी राज्य में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुए है।

राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध

रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश से बद्रीनाथ की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गई है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने कहा कि भूस्खलन ने 88 ग्रामीण मोटर योग्य सड़कों, दो सीमा सड़कों, एक राज्य राजमार्ग और बद्रीनाथ मंदिर की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया है।

Exit mobile version