Site icon Khabribox

उत्तराखंड: विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विद्यार्थियों की अधिक उपस्थिति अनिवार्य, शिक्षकों को डाउनलोड करना होगा यह ऐप

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में अब राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के साथ निजी विश्वविद्यालयों में कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति अधिक होना अनिवार्य किया गया है।

75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए अब एक अप्रैल से कक्षाओं में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की गई है। जिस पर शासन ने समस्त कुलपतियों एवं उच्च शिक्षा निदेशक से विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्रों की न्यूनतम उपस्थिति के प्रविधान का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जारी आदेश के अनुसार जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।

शिक्षकों को करना होगा यह काम

इसके लिए प्रत्येक शिक्षक मोबाइल फोन में जीपीएस कैमरा एप डाउनलोड करेंगे।‌ जिसके बाद वे अपने लेक्चर के दौरान छात्रों का फोटोग्राफ लेंगे। साथ ही इसे कंप्यूटर में फोल्डर बनाकर रखने के साथ समर्थ पोर्टल पर भी अपलोड करेंगे। शिक्षक को मोबाइल फोन से ली गई जीपीएस टैग सेल्फी या फोटो को प्रतिदिन समर्थ पोर्टल के क्लास रूम माड्यूल पर अपलोड करना होगा।

Exit mobile version