Site icon Khabribox

उत्तराखंड: नगर निकाय चुनाव: मैदान में उतरे बागियों पर भाजपा लेगी यह बड़ा एक्शन, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी माह नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा ने अब बागी हुए कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करने की तैयारी में है।

पार्टी ने किया यह स्पष्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों पर भाजपा बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। वहीं देहरादून जिले में चुनाव लड़ रहे 34 बागियों की लिस्ट तैयार की गई है। जिसके बाद अब जल्द इन बागियों के निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल भाजपा ने बागी प्रत्याशियों को 8 जनवरी तक अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को देने की डेडलाइन रखी थी। जिसके बाद अब पार्टी ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि जो भी बागी प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनावी मैदान में सामने होगा वह अनुशासनहीनता मानी जाएगी। साथ ही उसके खिलाफ पार्टी निष्कासन की कार्रवाई करेगी।

Exit mobile version