Site icon Khabribox

उत्तराखंड: साइबर ठगों का नया जाल, भेजी फर्जी मेल और पेपर मिल से ठग लिए सात लाख रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के काशीपुर से ठगी का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद रोड स्थित सिद्धार्थ पेपर मिल के जीएम(एचआर) मानपुर रोड निवासी संजय कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी एटीएस टेक्नो को ग्राईण्डिग और पालिशिन्ग का कार्य कराने का वर्क आर्डर 03 मई 2024 को अपनी कम्पनी के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से दिया था। इस काम के भुगतान के लिए उनकी कंपनी को एक ई मेल मिला। जिसमें पीएनबी और एसबीआई के एक एक खाते का नंबर दिया गया। इन दोनों खातों में उनकी कंपनी ने 09 मई व 16 मई 2024 को उनकी कम्पनी ने कुल सात लाख रुपए की रकम जमा कर दी। बाद में एटीएस टेक्नो प्राईवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि आकाश ओझा ने अपने व्हाटसएप सिद्धार्थ पेपर मिल के अतुल अग्रवाल को व्हाटसएप काल कर भुगतान के लिए सम्पर्क किया और जानकारी ली तो बताया कि आपकी पेमेण्ट अभी तक नही मिली है। जिसके बाद पता चला कि पेपर मिल को फर्जी ई मेल भेजकर लाखो की ठगी हुई।

केस दर्ज

वहीं इस मामले में साइबर सेल से जांच कराने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version