उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के टनकपुर (चंपावत) में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी दो दिनी पुरुष खो-खो प्रतियोगिता आयोजित की गई है।
खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन
जिसमें गुरुवार से यह प्रतियोगिता स्थानीय महाविद्यालय मैदान में शुरू हुई है। इसमें उद्घाटन मैच राजकीय महाविद्यालय अल्मोड़ा और टनकपुर के बीच हुआ जिसमें अल्मोड़ा की टीम ने टनकपुर को एक पारी एवं 13 अंकों से हराया। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय बागेश्वर एवं राजकीय महाविद्यालय कपकोट के बीच हुआ। जिसके बाद आज शुक्रवार को फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा।