Site icon Khabribox

उत्तराखंड: यहां मंदिर के अंदर दर्शन करने गए दलित युवक की पिटाई, की जिंदा जलाने की कोशिश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिलेे से एक खबर सामने आई है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक को जिन्दा जलाने की कोशिश की‌।

मंदिर में घुसने पर दलित युवक की पिटाई

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोरी क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों का कहना है कि युवक सलारा क्षेत्र में एक स्थानीय मंदिर में दर्शन करने गया था। इस पर कुछ लोगों ने उस पर जलती लकड़ियों से हमला कर दिया। इससे युवक बुरी तरह से झुलस गया। इतना ही नहीं युवक को मंदिर के अंदर करीब 16 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। उसे पीटा। इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version