Site icon Khabribox

हल्द्वानी: चोरों के बुलंद होते हौसले, उपचार को बरेली गए परिवार के घर को बनाया निशाना

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। लगातार चोरों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला टीपीनगर क्षेत्र से सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर के आनंदपुर निवासी खीमानंद पिरसाली का कहना है कि उनकी पत्नी बीते कुछ समय से बीमार चल रही थीं। 22 जनवरी को वह पत्नी के परीक्षण के लिए बरेली राममूर्ति अस्पताल गया था। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें पत्नी को एडमिट कराना पड़ा। 28 जनवरी को पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। घर आकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। लॉकर में रखी सोने की ज्वेलरी एक मांगटीका, एक जोड़ी कुंडल, एक नथ, एक हार, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी पौंची, चार कंगन, दो अंगूठी, एक चेन के अलावा दो लाख रुपये की नगदी गायब मिली। आसपास पूछताछ की तो कोई सुराग नहीं लग पाया।

मामले की जांच शुरू

बताया गया है कि आरोपियों ने घर से दस लाख रुपये ज्वेलरी और दो लाख रुपये चुराए है। पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version