Site icon Khabribox

उत्तराखंड: छह महीने में पैसे डबल करने के झांसे में आए अध्यापक, गंवाएं 15 लाख रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के किच्छा में एक व्यक्ति के साथ ठगी का मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम महाराजपुर राउप्रावि में अध्यापक हिरेन्द्र सिह रौतेला निवासी वसुंधरा सुपरसिटी लालपुर ने न्यायालय प्रथम अपर सिविल जज को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी ही कालोनी मे रहने वाले रॉबिन मुन्जाल ने फरवरी 2021 को इम्तेयाज अहमद निवासी रतनपुर ईसाई लामाचौड़ हल्द्वानी से मिलवा कर बताया कि इम्तेयाज का दोस्त मो. सद्दाम अंसारी उर्फ जैन भाई निवासी फ्लैट 54, बी ब्लाक पीपे वाली बिल्डिंग मुम्बई, ऑयल का कार्य करता है। आरोप है कि उन्होंने हिरेन्द्र को भरोसा दिलाया कि मो. सद्दाम के व्यापार में पैसा लगाने पर उसकी रकम छह माह में दोगुनी हो जाएगी। हिरेन्द्र उनके झांसे में आ गया। हिरेन्द्र ने मार्च 2021 को मो. सददान के बैंक अकाउंट में पन्द्रह लाख रुपये जमा करा दिये। छह महीने बाद जब हिरेन्द्र ने हिसाब मांगा तब वह लोग टाल मटोल करने लगे। हिरेन्द्र ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने षड़यंत्र कर उसके साथ धोखाधड़ी से पंद्रह लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस ने दर्ज किया केस

जिसके बाद अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version