Site icon Khabribox

उत्तराखंड: ठगी का नया स्टाइल: अब उघोगपति के घर में इनकम टैक्स अधिकारी बन घूसे ठग

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में लगातार ठगों का गिरोह बढ़ता जा रहा है। इन ठगों को पुलिस का डर भी नहीं सता रहा है। जिसके चलते इन ठगों के हौसले और बुलंद होने लगे हैं।

जानें पूरा मामला

एक ऐसा ही मामला रूड़की से सामने आया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा विहार सुनहरा रोड निवासी सुधीर कुमार जैन की खाद्य सामग्री बनाने की फैक्ट्री है। दो दिन पहले एक कार में तीन चार लोग उसके घर पर आ गए। उन्होंने खुद को आयकर अधिकारी बताते हुए पूछताछ शुरू कर दी। जिसमें आगे बताया कि सुधीर कुमार जैन की पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत करने के बाद उन्होंने घर की तलाशी लेना शुरू कर दिया। सभी को कहा गया कि कोई फोन नहीं करेगा। इस कार्रवाई में वह सहयोग करें अन्यथा उनके सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने घर को अच्छी तरह से खंगालना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने घर से करीब बीस लाख की रकम समेट ली और कुछ कागजात आदि अपने कब्जे में लेकर कहा कि वह अभी तो जा रहे हैं, इसके बाद आएंगे।

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं सुधीर ने जब छानबीन की और आयकर विभाग में फोन किया तो पता चला कि विभाग की ओर से कोई टीम उनके घर नहीं आई थी। जब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है।

Exit mobile version