Site icon Khabribox

उत्तराखंड: पुलभट्टा में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ किया गिरफ्तार

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में नशे के तस्करों को पुलिस का भय भी नहीं है और यह लोग बेखौफ होकर गलत काम करने से भी नहीं कतरा रहे हैं।

भारी मात्रा में बरामद हुई चरस

एक ऐसा ही मामला सितारगंज के किच्छा से सामने आया है। इस संबंध में सोमवार को पुलभट्टा थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ सितारगंज ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि बीते रविवार को पुलभट्टा पुलिस सिरौली क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस रेलवे क्रासिंग के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 556 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान छोटे पुत्र मुंशी निवासी वार्ड 7 सुनहरी किच्छा के रूप में हुई है। युवक ने बताया कि वह शांतिपुरी के बल्लू से चरस लाकर सिरौली क्षेत्र में नशे के आदी युवकों को फुटकर में बेचता था।‌ जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने सिरौली में मौलाना आजाद स्कूल के निकट सट्टा लगा रहे एक युवक तहजीव पुत्र अफसर निवासी वार्ड 20 सिरौली व उस्मान पुत्र इशाक निवसी वार्ड 19 सिरौली को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2400 रुपये नगद व ताश की गड्डी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version