Site icon Khabribox

उत्तराखंड: एक घर में मां व दो बच्चों की लाश‌ मिलने से मचा हड़कंप, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ही घर में मां व दो बच्चों की लाश मिली है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

परिवार के तीन लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला सहसपुर थाना क्षेत्र के जस्सोवाला गांव का है। यहां के निवासी इंद्रपाल की पत्नी सरोजा (32) बेटा अंश पाल (12) और शिवापाल (8) की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। इंद्रपाल ने बताया कि वो रोजाना की तरह सोमवार यानी 6 मार्च को सेलाकुई स्थित कंपनी में काम करने चला गया। वापस लौटा तो घंटों दरवाजा खटखटाता रहा, लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा‌। अंदर का नजारा देख उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। कमरे में बिस्तर पर पत्नी और दोनों बच्चों के शव पड़े हुए थे।

जांच में जुटी पुलिस

इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को घटनास्थल से एक खाली शीशी बरामद हुई है। वहीं जगह-जगह उल्टियों के निशान भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया में पुलिस मामले को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version