Site icon Khabribox

उत्तराखंड: गांवों से लेकर नगरों तक जंगली जानवरों का बढ़ता आतंक, अब आंगन में सो रहे व्यक्ति पर किया हमला

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के बाजपुर में आंगन में सो रहे एक व्यक्ति पर किसी जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया।

जंगली जानवर ने किया हमला

जिसके बाद इस हमले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति के हाथ, गर्दन तथा चेहरे पर गंभीर चोटे आई हैं। बेरिया दौलत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुरी निवासी जगत सिंह (50) पुत्र नारायण सिंह बीती रात अपने घर के आंगन में सो रहा था। तभी रात 3 बजे किसी जंगली जानवर ने उन पर हमला कर दिया। शोर करने पर वह जानवर भाग गया। परिजन घायल‌ को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां से व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। लोगों द्वारा गुलदार के होने की आशंका जताई जा रही है।

Exit mobile version