Site icon Khabribox

उत्तराखंड: बारिश के बाद बदला मौसम, केदारनाथ में हुई जमकर बर्फबारी, टूटा ग्लेशियर, पूर्णागिरी मार्ग में आया मलबा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश का दौर जारी है।

बदला मौसम का मिजाज

पहाड़ से मैदान तक सोमवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके अलावा केदारनाथ में जमकर बर्फबारी हुई। जिसके बाद आज सुबह केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा के पास ग्लेशियर टूट गया। जिसके चलते फुटपाथ का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, पूर्णागिरि मार्ग पर बारिश के कारण बाटनागड़ के पास मलबा आ गया। पहाड़ों में हो रही बारिश के साथ ओलावृष्टि भी परेशानियों का सबब बन रही है। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है। इसके अलावा जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है।

Exit mobile version